VIDEO: कड़ाके की ठंड में उजड़ा आशियाना, रोहतास के डेहरी में अतिक्रमण पर चला प्रशासन का बुलडोजर
Tuesday, Dec 16, 2025-03:30 PM (IST)
Bihar News: रोहतास जिले के डेहरी शहर में कैनाल रोड के किनारे सरकारी भूमि पर किए गए अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन ने सख्त कार्रवाई करते हुए बुलडोजर चलाया। इस दौरान अवैध रूप से बने मिट्टी और पक्के मकानों को ध्वस्त कर दिया गया। कार्रवाई के वक्त मौके पर अफरा-तफरी का माहौल रहा और कथित अवैध मकानों में रह रहे लोग चीखते-चिल्लाते नजर आए।

