Road Accident: बहन की डोली से पहले उठी भाई की अर्थी, शादी का सामान लेकर लौट रहे भाई की सड़क हादसे में मौत

Thursday, May 18, 2023-04:36 PM (IST)

सुपौलः बिहार में सुपौल जिले में एक परिवार की खुशियां उस समय मातम में बदल गईं, जब बहन की शादी के दिन भाई की सड़क हादसे (Supaul Road Accident) में मौत हो गई। इस सड़क दुर्घटना में 2 अन्य युवक घायल हो गए। गंभीर रूप से जख्मी दो युवकों को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। वहीं घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया है। 

शादी का समान खरीदने के लिए गया था भाई 
जानकारी के अनुसार, घटना जिले के त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र की है। पुलिस सूत्रों ने गुरूवार को बताया कि त्रिवेणीगंज-जदिया सड़क मार्ग पर बुधवार की रात सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई जबकि दो अन्य युवक घायल हो गए। मृतक की पहचान कुलदीप (20) के रूप में की गई है। कुलदीप अपने रिश्तेदार बिजेंद्र और सतीश के साथ मोटरसाइकिल से अपनी बहन की शादी का समान खरीदने के लिए त्रिवेणीगंज आ रहा था। इस दौरान सड़क पर बालू रखे रहने के कारण बाइक सवार अनियंत्रित होकर दुर्घटना के शिकार हो गए।

PunjabKesari

इस दुर्घटना में तीनों युवक घायल हो गए। घायलों को त्रिवेणीगंज अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने कुलदीप को मृत घोषित कर दिया जबकि अन्य दो लोगो को प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें हाईर सेंटर रेफर कर दिया गया है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है। वहीं दो जख्मी युवकों की पहचान जदिया थाना क्षेत्र के गुड़िया गांव निवासी बिजेंद्र यादव के 20 वर्षीय पुत्र सतीश कुमार और मधेपुरा के शंकरपुर थाना क्षेत्र के हारिनाहा निवासी गजेंद्र मेहता के 21 वर्षीय पुत्र रौशन कुमार के रूप में की गई है।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static