भोजपुरः विषैले सांप के डंसने से भाई-बहन की मौत, झाड़-फूंक के चक्कर में गई जान
Wednesday, Sep 21, 2022-01:23 PM (IST)

भोजपुरः बिहार के भोजपुर जिले में विषैले सांप के डंसने से भाई-बहन की मौत हो गई। भाई-बहन को सांप ने डंसा तो परिजन उनका झाड़-फूंक करवाने में उलझे रहे। इस दौरान बच्ची की मौत हो गई। वहीं बेटे को अस्पताल ले जाने के क्रम में उसकी मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक, मामला भोजपुर जिले के रपोखरी थाना क्षेत्र के बराढ़ टोला गांव का है। मृतकों की पहचान 12 वर्षीय इंदु कुमारी और 13 वर्षीय रोहित कुमार के रूप में हुई है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि मंगलवार की सुबह सांप ने दोनों को डंस लिया। इसके बाद दोनों की हालत बिगड़ गई। परिजन दोनों को अस्पताल ले जाने की बजाए उनका झाड़-फूंक करवाने ले गए, जहां पर झाड़-फूंक करने के दौरान बच्ची की मौत हो गई।
वहीं परिजन बेटे को निजी अस्पताल ले गए, जहां उसको प्राथमिक उपचार के बाद पटना रेफर कर दिया गया। पटना ले जाते समय रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। बता दें कि घटना के बाद से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। मृतकों में से रोहित घर में बड़ा बेटा था और 12 वर्षीय इंदु कुमारी दूसरे स्थान पर थी।