Thane Lift Collapsed: जान गंवाने वाले मजदूरों के शव लाए गए बिहार, परिजनों में मचा कोहराम

Tuesday, Sep 12, 2023-11:32 AM (IST)

ठाणे/ समस्तीपुर: महाराष्ट्र में ठाणे में एक निर्माणाधीन 42 मंजिला इमारत में लिफ्ट गिरने से 4 मजदूरों की मौत के एक दिन बाद उनके कई सहकर्मी सोमवार को उनके शवों को अंतिम संस्कार के लिए गृह राज्य बिहार ले आए। शवों को देखते ही मृतकों के परिजनों में कोहराम मच गया। 

PunjabKesari

मुंबई के अंधेरी में एक अन्य स्थल पर काम करने वाले रमन कुमार दास ने ठाणे सिविल अस्पताल के बाहर संवाददाताओं को बताया, ‘‘जिन सात लोगों की मौत हुई, वे ढांचे को पानी की सीलन से बचाने के लिए किए जा रहे कार्य में लगे हुए थे।'' उन्होंने बताया कि मृतकों के दोस्त अस्पताल में मौजूद रहे। शवों को अंतिम संस्कार के लिए बाद में बिहार में उनके गांव लाया गया। इस बीच, भारतीय जनता पार्टी की ठाणे इकाई के प्रमुख संजय वाघुले और शिवसेना (यूबीटी) नेता केदार दिघे ने बिल्डर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। उन्होंने पुलिस को ज्ञापन सौंपा। 

PunjabKesari

बता दें कि महाराष्ट्र के ठाणे शहर के बाल्कुम इलाके में रविवार शाम एक निर्माणाधीन 42 मंजिला इमारत में लिफ्ट गिरने से सात मजदूरों की मौत हो गई। जान गंवाने वाले 7 मजदूरों में से 4 मजदूर बिहार के समस्तीपुर के विभूतिपुर थाना क्षेत्र के बरेठा टोला के रहने वाले थे। वहीं सीएम नीतीश कुमार ने भी शोक संवेदना व्यक्त कर मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपए अनुग्रह अनुदान देने की घोषणा की है।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static