मछली पकड़ने गए थे ग्रामीण...उड़ाही के दौरान आई तेज दुर्गंध, कीचड़-पानी को हटाकर देखा तो उड़ गए होश, मची सनसनी

Sunday, Apr 27, 2025-05:53 PM (IST)

Bihar News: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में मछली पकड़ने के दौरान चौड़ से नर कंकाल बरामद हुआ है, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है। 

जानकारी के अनुसार, घटना जिले के मनियारी थाना क्षेत्र के रतनौली गांव की है। बताया जा रहा है कि शनिवार को गांव के कुछ लोग मछली पकड़ने गए थे। तभी उड़ाही के दौरान उनको अचानक तेज दुर्गंध आई। वहीं जब ग्रामीणों ने कीचड़ और पानी को हटाया तो वहां एक नरकंकाल दिखाई पड़ा दिया। कंकाल मिलते ही मौके पर हड़कंप मच गया। 

फटे-चिथड़े कपड़े और एक जोड़ी चप्पल भी बरामद
लोगों ने तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की। पुलिस ने नरकंकाल के पास फटे-चिथड़े कपड़े और एक जोड़ी चप्पल भी बरामद की, जिसके आधार पर पहचान की कोशिश की जा रही है। आशंका जताई जा रही है कि बरामद कंकाल किसी युवती या महिला का हो सकता है।हालांकि, पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही कुछ स्पष्ट हो पाएगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static