VIDEO: BMP जवानों ने बदल दी firing range की पूरी तस्वीर.. कभी गोलियों के बारूद की महक थी, अब फूलों की खुशबू
Monday, May 08, 2023-06:14 PM (IST)
कटिहारः कटिहार का चांदमारी फायरिंग रेंज, जो कभी पुलिस जवानों के ट्रेनिंग के लोंग्स फायरिंग रेंज के लिए जाना जाता हैं, जो बीते एक दशक से बंद पड़ा था। लोकिन आज फूलों की खेती से समृद्धि की सुगंध छोड़ रहा हैं। किसी कारण से पिछले 20 सालों से इस इलाके में फायरिंग बंद कर दी गई और तब से रखरखाव के कारण यहां पूरी तरह जंगल नुमा माहौल हो गया था। मगर कभी बारूद की महक और बंदूक की गरज के लिए बीएमपी 7 सिपाहियों के फायरिंग रेंज के इस इलाके में अधिकारियों निर्देश पर प्रशिक्षु सिपाहियों ने सूरजमुखी फूल की खेती कर पूरे इलाके की फिजा बदल दी।