VIDEO: ''बिहार से ज्यादा अपराध तो दिल्ली में...'', पत्रकार की हत्या मामले पर बोले Tejashwi yadav
Saturday, Aug 19, 2023-01:04 PM (IST)
पटनाः अररिया में पत्रकार की हत्या होने को लेकर तेजस्वी यादव ने कहा कि हम लोगों को दुख है इस बात का। नीतीश कुमार जी ने खुद इस मामले को लेकर बड़े अधिकारियों को अलर्ट किया है और एक्शन लेने को कहा हैं। इसके साथ ही बिहार में बीजेपी की तरफ से जंगलराज पार्ट 2 कहे जाने को लेकर तेजस्वी यादव ने कहा कि बीजेपी ने बिहार को जितना बदनाम किया है शायद ही और किसी ने किया होगा। लेकिन उनका यह सब एजेंडा इस बार चलने वाला नहीं है। इसलिए कौन क्या कहता है, हम लोग ध्यान नहीं देते हैं। वैसे भी दिल्ली से अधिक क्राइम रिपोर्ट कहां का है, पहले उनको यह बताना चाहिए।