School Closed: बिहार के इस जिले में 21 दिसंबर तक बंद रहेंगे स्कूल, आदेश जारी
Friday, Dec 19, 2025-11:21 AM (IST)
School Closed: बिहार में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। कड़कड़ाती ठंड और घने कोहरे (Severe Cold & Dense Fog) ने जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित कर दिया है। वहीं, ठंड के बढ़ते असर को देखते हुए जिला प्रशासन ने बड़ा फैसला (Saran School Closed) लिया है। सारण जिले में कक्षा 1 से 10वीं तक के स्कूल बंद (School Closed In Bihar) कर दिए गए हैं।
जानें कब तक बंद रहेंगे स्कूल।। School Closed
यह आदेश 18 दिसंबर 2025 को जारी किया गया है और यह 21 दिसंबर तक लागू रहेगा। जिला प्रशासन ने स्कूल प्रबंधन से निर्देशों का सख्ती से पालन सुनिश्चित करने को (School Closed) कहा है। इधर, ठंड और कोहरे की वजह से पटना जिला प्रशासन ने भी स्कूलों की टाइमिंग में बदलाव का आदेश जारी किया है। नए आदेश के अनुसार- सुबह 9:00 बजे से पहले और शाम 4:30 बजे के बाद पटना जिले के सभी स्कूलों में शैक्षणिक गतिविधियों पर रोक रहेगी।
बिहार में 23 दिसंबर तक छाया रहेगा घना कोहरा
मौसम विभाग के अनुसार, बिहार में 23 दिसंबर तक घना कोहरा छाया रहेगा। पटना सहित 25 जिलों में अत्यंत घने कोहरे को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है, जबकि अन्य जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

