VIDEO: बिहार का ''स्नेक मैन’!रसेल वाइपर समेत 5000 सांपों का रेस्क्यू, वन विभाग के आदेश पर जंगलों में छोड़ा
Wednesday, Oct 16, 2024-03:39 PM (IST)
Begusarai News: बेगूसराय में बलिया प्रखंड के शिव नगर गांव निवासी रामानुज पासवान ( Ramanuj Paswan ) ने करीब 5000 सांपों का रेस्क्यू कर उसे जंगलों में छोड़ा है। सांपों को देखकर लोग डर जाते हैं, लेकिन रामानुज पासवान कहते हैं कि, पर्यावरण के लिए सांपों का रहना जरूरी है। हाल ही में रामानुज पासवान ने बाढ़ ( Flood ) की पानी से बहकर गांव में पहुंचे 6 रसेल वाइपर ( Russell Viper ) समेत 15 सांपों को अलग-अलग जगहों से पकड़ कर वन प्रमंडल विभाग को सौंप कर, विभाग के आदेश पर सांपों को जंगल में छोड़ दिया।