भारी हंगामे के बाद बिहार पुलिस विधेयक पारित, नीतीश बोले- विपक्ष ने सदन की गरिमा का किया हनन

3/24/2021 10:34:29 AM

 

पटनाः बिहार विधानसभा में विपक्षी सदस्यों के भारी हंगामे और सभाध्यक्ष को अपने कक्ष से बाहर नहीं निकलने देने के अमार्यादित व्यवहार के बाद जहां बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस संशोधन विधेयक, 2021 पारित हो गया। वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विपक्ष पर हमला बोला और कहा कि यह सदन की गरिमा का हनन है।

नीतीश कुमार ने विधानसभा में मंगलवार को बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस संशोधन विधेयक, 2021 पर चर्चा के दौरान हस्तक्षेप करते हुए कहा कि विपक्षी दल के सदस्यों ने बिना किसी उचित कारण के इस विधेयक काफी हायतौबा मचाया है। उन्होंने कहा कि बिहार में महाबोधि मंदिर और दरभंगा हवाईअड्डा जैसे महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों को पर्याप्त सुरक्षा उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से यह विधेयक सदन में लाया गया है। इस विधेयक में ऐसा कुछ भी नहीं है कि विपक्ष को आपत्ति हो।

वहीं मुख्यमंत्री ने कहा कि दूसरे राज्यों में ठीक ऐसे ही कानून अस्तित्व में है। विशेष सशस्त्र पुलिस महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों को आपराधिक तत्वों से पर्याप्त सुरक्षा उपलब्ध करवाएगी। उन्होंने वरीय अधिकारियों के साथ बैठक में स्वयं इस विधेयक के सभी पक्षों पर चर्चा की है। सरकार ने अपनी ओर से सभी आवश्यक कदम उठाए हैं ताकि इस विधेयक में कोई कमी न रहे।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Recommended News

Related News

static