बिहार पंचायत चुनाव: अगस्त में 10 चरणों में होंगे मतदान, निर्वाचन आयोग ने तैयारियां की पूरी
Wednesday, Jun 30, 2021-10:33 PM (IST)

पटनाः बिहार पंचायत चुनाव अगस्त में होने जा रहे हैं। इसके लिए राज्य निर्वाचन आयोग ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। 38 जिलों के 76 प्रखंडों में सबसे पहले चुनाव होंगे। वहीं मतदान खत्म होने के 48 घंटे बाद रिजल्ट जारी होगा।
चुनाव आयोग की तैयारियों के अनुसार, बिहार में पंचायत चुनाव को लेकर लगभग 2 महीने आचार संहिता लागू रहेगी। पंचायत चुनाव को लेकर पूरा खाका तैयार कर लिया गया है। साथ ही 10 चरणों में होने वाले चुनाव में हर चरण में प्रत्येक जिले के 2 प्रखंडों में चुनाव करवाया जाएगा। इस तरह से पहले चरण में 38 जिलों के 76 प्रखंडों में चुनाव होंगे। इसके अतिरिक्त बाढ़ ग्रस्त जिलों में भी पहले चरण में चुनाव संपन्न करवाया जाएगा।
वहीं हर चरण के मतदान के 48 घंटे बाद वोटों की गिनती शुरू होगी और रिजल्ट जारी होंगे। बता दें कि राज्य निर्वाचन आयोग ने पंचायत चुनाव के मद्देनजर जिलों को कोरोना से जुड़े विशेष निर्देश जारी किए हैं। साथ ही सभी चुनाव कर्मियों का टीकाकरण भी करवाने का निर्देश दिया है।