बिहार STF की बड़ी कार्रवाई: 50 हजार का इनामी अपराधी जमी़ल अख्तर उर्फ टकला गिरफ्तार, 11 से ज्यादा मामलों में था वांछित
Friday, Oct 10, 2025-05:40 PM (IST)

पटना: बिहार में अपराधियों के खिलाफ पुलिस की सख्त कार्रवाई लगातार जारी है। इसी क्रम में बुधवार को STF ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए 50 हजार के इनामी अपराधी जमी़ल अख्तर उर्फ टकला उर्फ निरहुआ को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को शिवहर जिले के हिरम्मा थाना क्षेत्र से दबोचा गया है।
STF की सटीक कार्रवाई
मिली जानकारी के अनुसार, बिहार STF की विशेष टीम को इनपुट मिला था कि जमील अख्तर अपने सहयोगी मो. आलमगीर उर्फ माइकल और अन्य अपराधियों के साथ लूट व डकैती की योजना बना रहा है। सूचना मिलते ही टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए हिरम्मा थाना क्षेत्र में छापेमारी की और अपराधी को घटना से पहले ही गिरफ्तार कर लिया।
कई जिलों में फैला अपराध नेटवर्क
STF की जांच में पता चला है कि जमील अख्तर पर लूट, डकैती, हत्या के प्रयास और आर्म्स एक्ट जैसे गंभीर आरोप हैं। वह सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर, दरभंगा और मधुबनी जिलों में 11 से अधिक मामलों में वांछित था।
मधुबनी के सहारघाट कांड का आरोपी
गिरफ्तार अपराधी सहारघाट थाना कांड संख्या 136/23 का भी वांछित था। इस कांड में उस पर धारा 395, 397, 398 भा.द.वि., 27 आर्म्स एक्ट और 3/4 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज था। पुलिस ने बताया कि यह अपराधी मधुबनी जिले के अलावा कई अन्य इलाकों में आपराधिक घटनाओं में शामिल रहा है।
STF की सतर्कता से टला बड़ा अपराध
STF सूत्रों ने बताया कि अगर समय रहते छापेमारी नहीं की जाती, तो यह गिरोह किसी बड़ी लूट या डकैती को अंजाम दे सकता था। STF की तत्परता से एक बार फिर राज्य में अपराधियों की कमर टूटी है।
पुलिस की आगे की कार्रवाई
STF ने गिरफ्तार अपराधी से पूछताछ शुरू कर दी है और उसके बाकी साथियों की तलाश में लगातार छापेमारी की जा रही है। पुलिस को उम्मीद है कि इस गिरफ्तारी से उत्तर बिहार के कई पुराने मामलों का खुलासा हो सकता है।