कड़ाके की ठंड और शीतलहर की चपेट में बिहार, 14 जिलों में बारिश एवं ओला गिरने की संभावना

1/23/2022 10:09:52 AM

पटनाः बिहार इन दिनों कड़ाके की ठंड और शीतलहर की चपेट में है। बिहार के अधिकांश जिलों में दिन के ज्यादातर समय हड्डियों को कंपकंपाने वाली हवाएं चल रही हैं।

पश्चिमी विक्षोभ से बनी चक्रवाती परिस्थितियों की वजह से प्रदेश के चौदह जिले में अगले चौबीस घंटे में बादल गरजने और ओला गिरने के साथ ही बारिश की संभावना जताई गई है। वहीं, हवा के रुख में भी बदलाव आने के आसार हैं। पटना समेत प्रदेश के चौदह जिलों में कोल्ड डे घोषित किया गया है। मौसम विभाग की ओर से येलो अलर्ट जारी कर कहा गया है कि पटना, गया, नालंदा, शेखपुरा, नवादा, बेगूसराय, लखीसराय, जहानाबाद, बक्सर, भोजपुर, रोहतास, भभुआ, औरंगाबाद और अरवल जिले में कुछ जगहों पर बादल गरजने के साथ बिजली चमकने और ओला गिरने के आसार हैं।

इसके बाद 23 जनवरी को उत्तर बिहार में गरज के साथ आंशिक बारिश की स्थिति बन सकती है। हालांकि, उत्तर बिहार में कहीं भी ओला गिरने के आसार नहीं जताए गए हैं। इसके बाद 23 जनवरी को भी पटना सहित दक्षिण बिहार में मेघ गर्जन की स्थिति बनी रहेगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Recommended News

Related News

static