प्रेम कुमार बन सकते हैं बिहार के नए स्पीकर, लगातार 9वीं बार जीते हैं चुनाव; विजय सिन्हा से मुलाकात के बाद चर्चा तेज
Tuesday, Nov 18, 2025-04:01 PM (IST)
Bihar Election 2025: बिहार में 20 नवंबर को नई सरकार का शपथ ग्रहण (Bihar CM Oath Ceremony) होना है। इससे पहले राजनीतिक दलों के बीच बैठकों का दौर जारी है। साथ ही जदयू (JDU) और भाजपा (BJP) के बीच मंत्रियों के नामों पर चर्चा तेज हो गई। ऐसे में खबर आ रही है कि बीजेपी के सीनियर नेता प्रेम कुमार को स्पीकर बनाया जा सकता है।
दरअसल, भाजपा के वरिष्ठ नेता और लगातार नौवीं बार विधायक बने प्रेम कुमार ने मंगलवार को डिप्टी सीएम विजय सिन्हा से मुलाकात की। इस मुलाकात के बाद राजनीतिक गलियारों में एक नई चर्चा तेज हो गई है प्रेम कुमार बिहार विधानसभा के नए स्पीकर बनाए जा सकते हैं।
अति पिछड़ा समाज और मगध क्षेत्र से आते हैं प्रेम कुमार
सूत्रों के मुताबिक, यदि बिहार विधानसभा में स्पीकर का पद बीजेपी के पास रहता है, तो पार्टी मगध क्षेत्र (गया) से आने वाले और अति पिछड़ा समाज का प्रतिनिधित्व करने वाले प्रेम कुमार पर दांव लगा सकती है। प्रेम कुमार पिछले तीन दशकों से लगातार चुनाव जीतते आए हैं और संगठन में भी उनकी मजबूत पकड़ मानी जाती है।
बीजेपी नेतृत्व जल्द ले सकता है फैसला
बीजेपी हाईकमान जल्द ही स्पीकर पद को लेकर नाम अंतिम कर सकता है। यदि पार्टी सामाजिक समीकरण और अनुभव को प्राथमिकता देती है, तो प्रेम कुमार का नाम सबसे आगे माना जा रहा है।

