हरिनारायण सिंह ने रचा नया रिकार्ड, 10 बार विधानसभा चुनाव जीतने वाले बने पहले विधायक
Friday, Nov 14, 2025-06:43 PM (IST)
Bihar Election Result 2025: बिहार के हरनौत सीट से जनता दल यूनाईटेड (जदयू) के उम्मीदवार हरि नारायण सिंह ने कांग्रेस के उम्मीदवार अरूण कुमार को को 48335 मतों से पराजित किया। जदयू उम्मीदवार हरिनारायण सिंह को 106954 मत मिले जबकि कांग्रेस उम्मीदवार श्री कुमार को 58619 मत प्राप्त हुये। जदयू ने यह सीट बरकरार रखी ।
जदयू के श्री सिंह इसके पूर्व चंडी विधानसभा से वर्ष 1977, 1983 उप चुनाव,1990, 2000, फरवरी एवं अक्टूबर 2005 और इसके बाद वर्ष 2010 ,वर्ष 2015 और 2020 में हरनौत से विधानसभा से निर्वाचित हो चुके हैं। हरनौत विधानसभा सीट नीतीश कुमार का गृह क्षेत्र भी है, उनका पैतृक गांव कल्याण बिगहा इसी विधानसभा क्षेत्र में स्थित है।इस सीट से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार चार बार चुनाव लड़ चुके हैं। वह दो बार 1977 और 1980 में हार गए जबकि 1985 और 1995 के चुनाव में वह विजयी हुए ।
10 बार चुनाव जीतने वाले पहले विधायक बने
ऐसा पहली बार हुआ है कि बिहार में कोई राजनेता ने दसवीं बार जीत कर बिहार विधानसभा के लिये चुना गया है। हरिनारायण सिंह, सदानंद सिंह और रमई राम ने नौ बार विधानसभा के सदस्य बने थे। सदानंद सिंह और रमई राम दिवंगत हो चुके हैं।

