Bihar: बिहार में हिंसा भड़काने की थी साजिश! हिरासत में मुजफ्फरपुर की करिश्मा अजीम, जानें क्या है पूरा मामला?

Wednesday, Nov 19, 2025-01:30 PM (IST)

Bihar News: बिहार में विधानसभा चुनाव का परिणाम आ चुका है। वहीं इलेक्शन रिजल्ट आने के बाद  राज्य में हिंसा भड़काने की साजिश सामने आई है। वहीं इस मामले में पुलिस ने एक युवती को हिरासत में लिया है। मामला मुजफ्फरपुर जिले से सामने आया है। 

मिली जानकारी के अनुसार, पकड़ी गई युवती का नाम करिश्मा अजीम है। करिशमा अजीम पर सोशल मीडिया पर फर्जी व भ्रामक वीडियो वायल करने का आरोप है। पोस्ट में बताया जा रहा है कि बिहार में चुनावों के परिणाम आने के बाद सड़कों पर युवाओं का विरोध प्रदर्शन जारी है। वहीं पुलिस ने मामले की सूचना मिलने पर तुरंत कार्रवाई की। करिश्मा अजीम का सोशल मीडिया अकाउंट को ब्लॉक कर दिया। करिश्मा अजीम को हिरासत में लिया। साथ ही साइबर थाने में एफआईआर दर्ज कर दी।

पुलिस का मानना है कि इस पोस्ट के माध्यम से बिहार में नेपाल जैसी हिंसा भड़काने का प्रयास किया गया है। वहीं पुलिस का कहना है कि विधानसभा चुनाव के वोटों की गिनती के बाद राज्य में कहीं से भी विरोध-प्रदर्शन का मामला दर्ज नहीं किया गया है। फिलहाल युवती को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman

Related News

static