पाकिस्तानी आतंकी का बिहार कनेक्शन Strong, किशनगंज के सरपंच ने बनवाया था पहचान पत्र
Sunday, Oct 17, 2021-04:20 PM (IST)

पटनाः दिल्ली में पकड़े गए पाकिस्तानी आतंकी का बिहार कनेक्शन सामने आया है। दरअसल, दिल्ली से गिरफ्तार अशरफ का पहचान पत्र एक सरपंच ने बनवाया था। वहीं अब जांच एजेंसियों के रडार पर किशनगंज है।
अशरफ बांग्लादेश के रास्ते भारत आया और इसके बाद अजमेर चला गया। अजमेर में बिहार के किशनगंज के युवकों के संपर्क में आया। सूत्रों के अनुसार, किशनगंज के युवक ही आतंकी को अजमेर से बिहार लेकर आए और यहां उसका पहचान पत्र भी बनवा दिया। किशनगंज के पहचान पत्र के आधार पर उसका दिल्ली में पहचान पत्र आसानी से बन गया। अशरफ के बिहार कनेक्शन के बाद पुलिस ने अलर्ट जारी किया है। वहीं अब नेपाल कनेक्शन की भी पड़ताल की जा रही है। भारतीय सीमा में प्रवेश करने वालों की खुफिया निगरानी हो रही है। उसके नेपाल कनेक्शन को भी खंगाला जा रहा है।
बता दें कि आतंकी बिहार की आईडी पर दिल्ली में रह रहा था। आतंकवादी को दिल्ली पुलिस की स्पेशल टीम ने लक्ष्मी नगर इलाके से गिरफ्तार किया था। उसके पास से दिल्ली में आतंक मचाने के लिए हथियार और हैंड ग्रेनेड मिला।