दिल्ली में पकड़े गए पाकिस्तान आतंकी का बिहार कनेक्शन, किशनगंज के एड्रेस पर मिला फर्जी वोटर ID

Tuesday, Oct 12, 2021-06:20 PM (IST)

 

किशनगंजः बिहार की फर्जी आईडी पर पाकिस्तानी आतंकी दिल्ली में रह रहा था। आतंकी के पास किशनगंज के एड्रेस पर बना वोटर आईडी मिला। इस सूचना के बाद से जांच एजेंसियां मददगारों की तलाश में जुट गई हैं। वहीं पुलिस के द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

जानकारी के अनुसार, दिल्ली में पकड़े गए पाकिस्तान आतंकी मो. अशरफ का बिहार कनेक्शन सामने आया है। किशनगंज जिले से बरामद पहचान पत्र का कनेक्शन है। दिल्ली पुलिस ने यह इनपुट बिहार पुलिस के साथ शेयर किया है। इसके बाद बिहार पुलिस मुख्यालय में हड़कंप मच गया। वहीं इस कनेक्शन के सामने आते ही पुलिस मुख्यालय ने किशनगंज सहित इंटरनेशनल बॉर्डर से सटे जिलों को अलर्ट कर दिया है। साथ ही विशेष चौकसी बरतने का आदेश बॉर्डर वाले जिलों के एसपी को दिया गया है।

बता दें कि आतंकवादी को दिल्ली पुलिस की स्पेशल टीम ने सोमवार रात लक्ष्मी नगर इलाके से गिरफ्तार किया था। उसके पास से दिल्ली में आतंक मचाने के लिए हथियार और हैंड ग्रेनेड मिला।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Related News

static