बिहार शिक्षा विभाग का बड़ा एक्शन, एक साथ 3 शिक्षकों को नौकरी से किया बर्खास्त; कारण जान उड़ जाएंगे होश

Monday, Apr 14, 2025-04:01 PM (IST)

Jamui News: बिहार के जमुई जिले में शिक्षा विभाग ने बड़ा एक्शन लेते हुए फर्जी दस्तावेज पाए जाने पर तीन शिक्षकों को नौकरी से निकाल दिया है। वहीं शिक्षा विभाग की इस कड़ी कार्रवाई के बाद हड़कंप मच गया है।

फर्जी दस्तावेजों से जुड़ा मामला

मिली जानकारी के अनुसार,  जमुई जिले के बरहट प्रखंड क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय नगदेवा का है। तीनों शिक्षक इस विद्यालय में  पदस्थापित थे। बर्खास्त किए गए शिक्षकों की पहचान रविंद्र कुमार, रवि गोपाल कुमार और अनु कुमारी के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि तीनों शिक्षकों के प्रमाण पत्र जाली पाए गए। जिसके बाद इनको नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण देने के लिए बुलाया गया। लेकिन जब इन तीनों शिक्षकों की तरफ से मामले को लेकर व्यक्तिगत रूप से कोई स्पष्टीकरण नहीं दिया गया तो शिक्षा विभाग ने अब एक्शन लेते हुए तीनों को नौकरी से निकाल दिया है। 

वहीं इसे लेकर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी सीमा कुमारी की तरफ से पत्र जारी किया गया है। साथ ही तीनों शिक्षको को अब तक किए गए वेतन भुगतान को वापस लौटाने का आदेश दिया गया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman

Related News

static