भोजपुरी स्टार निरहुआ और आम्रपाली दुबे की बढ़ीं मुश्किलें, कोर्ट में केस दर्ज, जानिए क्या है पूरा मामला

Tuesday, Oct 07, 2025-05:08 PM (IST)

Bihar News: भोजपुरी सुपर स्टार और यूपी के सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ तथा अभिनेत्री आम्रपाली दुबे के खिलाफ बिहार के मुजफ्फरपुर में मामला दर्ज किया गया है। यह मामला सिविल कोर्ट के अधिवक्ता सुधीर कुमार ओझा द्वारा दर्ज कराया गया है। 

दरअसल, मुजफ्फरपुर में पिछले दिनों 4 अक्टूबर को मॉल के उदघाटन समारोह के दौरान शहर के व्यस्तम इलाका कलमबाग चौक के पास मुख्य शहर के सड़कों को बाधित कर दिया गया, उससे आम लोगों को काफी दिक्कत हुई। इतना हीं नहीं, एक एम्बुलेंस से जा रहे मरीज को इस समारोह की वजह से घंटों रुकना पड़ा। उसी रास्ते से जा रहे परिवादी अधिवक्ता सुधीर कुमार ओझा को भी भीषण जाम का सामना करना पड़ा, जिससे आहत होकर अधिवक्ता सुधीर ओझा ने यह आपराधिक मुकदमा दायर किया है। 

वहीं कोर्ट ने इस शिकायत को स्वीकार करते हुए सुनवाई के लिए 18 अक्टूबर की तिथि मुकर्रर की है। इस मामले में बी.एन. एस. 2023 सहित कई धाराओं में आपराधिक मुकदमा दर्ज किया गया है। बता दें कि जिस कार्यक्रम की वजह से जाम की स्थिति पैदा हुई, उसमें बतौर मुख्य अतिथि दिनेश लाल यादव निरहुआ तथा अभिनेत्री आम्रपाली दुबे को बुलाया गया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static