कैमूर में सनसनीखेज मामला! दो दिन से लापता थी महिला.....अब घर की छत पर बोरे में मिला शव, आखिर क्या है माजरा?
Monday, Sep 29, 2025-01:58 PM (IST)

कैमूर (अजीत कुमार): बिहार के कैमूर जिले से एक बेहद ही चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां आज यानी सोमवार दो दिन से लापता महिला का शव घर की छत से ही बरामद हुआ है। वहीं इस सनसनीखेज वारदात के बाद पूरे क्षेत्र में तनाव तथा दहशत का माहौल है।
मिली जानकारी के अनुसार, मोहनिया थाना क्षेत्र के NH19 स्थित बरेज गांव के समीप की है। मृतका की पहचान कैमूर जिले के कुदरा थाना अंतर्गत जरुहा निवासी प्रजापति मिश्रा की 30वर्षीय पत्नी चांदनी देवी के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि महिला शनिवार से लापता थी। वहीं जब आज सुबह घर की सफाई करने के दौरान दुर्गंध आने लगी तो परिजनों ने देखा घर के छत पर एक कमरे में प्लास्टिक के बोरे में शव ठूंस कर रखा गया था और वहां पास में ही खून गिरा हुआ था जिसके बाद घटना की सूचना परिजनों ने मोहनिया पुलिस को दी।
मोहनिया डीएसपी प्रदीप कुमार ने कहा हत्या कर घर में ही शव को बोरे में छिपाया गया है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। जांच के लिए FSL की टीम को भी बुलाया गया है। पुलिस द्वारा मामले की गहनता से छानबीन की जा रही है।