Anant Singh: बाहुबली पूर्व विधायक अनंत सिंह को बड़ी राहत, सिगरेट-मोबाइल मामले में पटना कोर्ट ने किया बरी
Friday, Sep 26, 2025-11:23 AM (IST)

Former MLA Anant Singh Acquitted: बिहार की राजधानी पटना की एक विशेष अदालत ने जेल में मोबाइल एवं सिगरेट बरामद होने के मामले में गुरुवार को पूर्व विधायक अनंत सिंह उर्फ अनंत कुमार सिंह को साक्ष्य के अभाव में संदेह का लाभ देते हुए बरी कर दिया।
सांसदों एवं विधायकों के आपराधिक मामलों की सुनवाई के लिए गठित विशेष अदालत के न्यायाधीश अपर मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी पंकज कुमार मालवीय की अदालत ने मामले में सुनवाई के बाद विधायक श्री सिंह के खिलाफ दोष सिद्धि के लिए साक्ष्य नहीं पाते हुए उन्हें संदेह का लाभ देते हुए दोष मुक्त किए जाने का यह निर्णय सुनाया है । मामला वर्ष 2022 में पटना के बेउर जेल में हुई छापेमारी से जुड़ा है । पूर्व विधायक सिंह के वकील सुनील कुमार ने बताया कि यह मामला बेउर थाना कांड संख्या 161/ 2022 के रूप में भारतीय दंड विधान की धारा 188, 414, 353 तथा प्रिजनर एक्ट की धारा 52 के तहत दर्ज किया गया था।
आरोप के अनुसार, 6 अप्रैल 2022 को पटना के आदर्श केंद्रीय कारागार बेउर में छापेमारी के दौरान मोबाइल फोन, सिगरेट एवं अन्य आपत्तिजनक सामान बरामद किए गए थे। इस मामले में अभियोजन ने पांच गवाहों का बयान अदालत में कलम बंद करवाया था लेकिन आरोप साबित नहीं हो सका।