Bihar News:गबन और भ्रष्टाचार मामले में CBI कोर्ट ने सुनाया फैसला, SSB के दो अधिकारियों को सुनाई एक साल की सजा
Thursday, Sep 25, 2025-12:41 PM (IST)

Bihar News: बिहार की राजधानी पटना की एक विशेष अदालत ने गबन और भ्रष्टाचार के जुर्म में बुधवार सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के दो अधिकारियों को एक-एक वर्ष के सश्रम कारावास की सजा के साथ 50-50 हजार रूपए का जुर्माना भी किया।
केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के विशेष न्यायाधीश सुनील कुमार सिंह ने मामले में सुनवाई के बाद एसएसबी के तत्कालीन सहायक समादेस्टा विजय कुमार झा और सब इंस्पेक्टर अपूर्वा सरकार को भारतीय दंड विधान एवं भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम की विभिन्न धाराओं में दोषी करार देने के बाद यह सजा सुनाई है। मामले के एक अन्य अभियुक्त डिप्टी कमांडेड आनंद कुमार की विचारण के दौरान मृत्यु हो गई थी।
सीबीआई की वरिष्ठ लोक अभियोजक शशि विश्वकर्मा ने बताया कि यह मामला वर्ष 2002 का था । जोगबनी और मीरगंज से सुपारी से लदे हुए दो ट्रैकों को जप्त किया गया था तथा उन्हें एसएसबी के बथनाहा कार्यालय लाया गया था लेकिन उनमें से एक ट्रक का सामान गायब कर दिया गया था, जिसकी कीमत 24 लाख रुपए बताई गई थी। सीबीआई ने इस मामले में आरोप साबित करने के लिए 28 गवाहों का बयान विशेष अदालत में कलम बंद करवाया था।