नाबालिग बालक के साथ अप्राकृतिक यौनाचार का किया था प्रयास....कोर्ट ने 9 साल बाद दोषी अपार्टमेंट गार्ड को सुनाई ये सजा
Wednesday, Sep 17, 2025-01:20 PM (IST)

Patna News: दुष्कर्म एवं बालकों के लैंगिक अपराध से संरक्षण अधिनियम पोक्सो एक्ट के मामलों की त्वरित सुनवाई के लिए गठित बिहार की राजधानी पटना की एक विशेष अदालत ने नाबालिग बालक के साथ अप्राकृतिक यौनाचार के प्रयास के जुर्म में एक अपार्टमेंट के गार्ड को 5 वर्षों के सश्रम कारावास की सजा के साथ 50 हजार रूपए का जुर्माना भी किया।
विशेष न्यायाधीश दिनकर कुमार ने मामले में सुनवाई के बाद पटना जिले के विक्रम थाना क्षेत्र स्थित मोरियामा गांव निवासी रामाशंकर प्रसाद उर्फ सरदार को पौक्सो एक्ट एवं भारतीय दंड विधान की विभिन्न धाराओं में दोषी करार देने के बाद यह सजा सुनाई है। जुर्माने की राशि अदा नहीं करने पर दोषी को 6 माह के कारावास की सजा अलग से भुगतनी होगी। इसके अलावा अदालत ने पीड़ित बालक को उचित मुआवजा दिए जाने का निर्देश पटना जिला विधिक सेवा प्राधिकार को दिया है।
मामले के अपर लोक अभियोजक नवल किशोर प्रसाद ने बताया कि वर्ष 2016 में दोषी ने एक नाबालिग बालक के साथ अप्राकृतिक यौनाचार का प्रयास किया था। मामले की प्राथमिकी पटना के कदमकुआं थाने में दर्ज की गई थी। अभियोजन ने आरोप साबित करने के लिए इस मामले में छह गवाहों का बयान अदालत में कलम बंद करवाया था।