Bhagalpur Road Accident: मुंडन कराकर लौट रहे परिवार को ट्रक ने रौंदा, 3 लोगों की मौत, 10 अन्य घायल

Tuesday, Jun 13, 2023-10:30 AM (IST)

Bhagalpur Road Accident: बिहार के भागलपुर जिले में सोमवार को भीषण सड़क हादसा हो गया। यहां एक ट्रक और ऑटोरिक्शा के बीच हुई टक्कर में दो महिला समेत तीन लोगों की मौत हो गई जबकि दस लोग घायल हो गए। वहीं घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। 

जानकारी के अनुसार, घटना जिले के रंगरा सहायक थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग-31 पर घटी। भागलपुर के प्रभारी जिलाधिकारी कुमार अनुराग ने बताया कि कटिकार जिले के फलका क्षेत्र के तोप नवाबगंज गांववासी देवेंद्र यादव सोमवार को स्थानीय बरारी क्षेत्र के कुप्पा घाट पर गंगा किनारे अपने पुत्र मुकेश कुमार का मुंडन कराने के बाद परिजनों के साथ ऑटोरिक्शा से वापस घर लौट रहे थे, तभी रास्ते में रंगरा क्षेत्र में सामने से तेज रफ्तार से आए एक ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में दो महिला सहित तीन लोगों की मौत हो गई। 

अनुराग ने बताया कि मृतकों की पहचान मुकेश कुमार के पिता देवेन्द्र यादव, दादी सजिया देवी और नानी चंदा देवी के रुप में हुई है। वहीं, घायल अवस्था में करीब छह लोगों को स्थानीय रंगरा सरकारी अस्पताल में प्राथमिक उपचार करने के बाद भागलपुर के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया गया है। प्रभारी जिलाधिकारी ने बताया कि हादसे के बाद ट्रक का चालक वाहन सहित भागने में सफल हो गया। वहीं, इस मामले की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचकर तीनों मृतकों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static