बेतियाः दो बाइकों की सीधी टक्कर में 4 युवकों की दर्दनाक मौत, परिजनों में मचा कोहराम

Monday, Dec 06, 2021-12:47 PM (IST)

बेतियाः बिहार में पश्चिम चम्पारण में रविवार को दर्दनाक हादसा हो गया, जहां दो बाइकों की सीधी टक्कर में चार युवकों की मौत हो गई। वहीं इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया।

जानकारी के अनुसार, घटना जिले के लौरिया थाना क्षेत्र के पराउटोला गांव की है। बताया जा रहा है कि राष्ट्रीय पथ संख्या-727 पर पराउटोला गांव के नजदीक दो मोटरसाइकिल की आमने सामने की टक्कर हो गई। इस हादसे में तुरहा पट्टी निवासी हवलदार मियां, सोनू मियां एवं सोहराब मियां तीनों चनपटिया थाने के तुरहापट्टी तिवारी टोला निवासी तथा लौरिया थाने के फुलवरिया कटैया निवासी शशि कुमार सिंह की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शवों अंत्यपरीक्षण के लिए राजकीय चिकत्सा महाविद्यालय(जीएमसीएच), बेतिया भेजा गया है। बताया जाता है कि तीनों युवक मोटरसाइकिल से नंदनगढ़ जा रहे थे। वहीं, दूसरे मोटरसाइकिल पर सवार फुलवरिया कटैया निवासी शशी सिंह अपने घर से बेतिया जा रहा था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static