पहले की बहू की बेरहमी से हत्या...फिर चादर में मिट्टी भरकर गंगा नदी में फेंकी लाश; पति बोला- किसी के साथ भाग गई...
Monday, Dec 01, 2025-11:35 AM (IST)
Begusarai Crime News: बिहार के बेगूसराय जिले से एक दिल-दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां पर ससुराल वालों ने दहेज के लिए पहले बहू की बेरहमी से हत्या की और फिर शव को गंगा नदी में फेंक दिया। वहीं, इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है।
जानकारी के मुताबिक, मामला जिले के सिमरिया गंगा घाट से करीब 3 किलोमीटर दूर कसहा गांव के पास का है। मृतका की पहचान रचियाही निवासी रोहित कुमार की पत्नी निशा कुमारी (22 ) के रूप में हुई है। महिला के मायके वालों ने बताया कि 2023 में निशा की शादी सिंघौल के रोहित कुमार के साथ हुई थी। शादी के कुछ दिन तक सबकुछ ठीक चल रहा था। उसके बाद पति सहित ससुराल वालों ने निशा से दहेज में बाइक मांगनी शुरू कर दी। उसे प्रताड़ित करने लगे। इसी बीच उनका एक बेटा भी हुआ, लेकिन फिर भी उनकी प्रताड़ना नहीं रुकी। 11 नवंबर को बेटी से बात नहीं हो सकी। दामाद ने कहा कि आपकी बेटी किसी के साथ भाग गई है।
19 दिन बाद मिला शव
वहीं, इसके बाद मृतका के परिजनों ने 18 नवंबर को सिंघौल थाने में ससुराल वालों के खिलाफ प्राथमिक दर्ज कराई। महिला के मायके वालों ने आरोप लगाया कि पति सहित ससुराल वालों ने बेटी निशा को मार डाला। इसके बाद पुलिस लगातार अनुसंधान और छापेमारी में जुटी हुई थी। जांच के दौरान पुलिस ने महिला के जब चचेरे ससुर से कड़ाई से पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि पहले हमने निशा की हत्या की। फिर लाश को चादर में रखकर मिट्टी भरकर गंगा नदी में फेंक दिया। 19 दिन बाद महिला का शव मिला है। पुलिस ने शव को बरामद कर लिया है और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस हत्याकांड में शामिल अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। वहीं, इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया।

