15 नवंबर को हुआ लापता...5 दिन बाद मिला धड़, जानकार खा चुके थे सिर का मांस; प्रेम प्रसंग में  पोल्ट्री फ़ार्म मालिक की बेरहमी से हत्या

Saturday, Nov 22, 2025-01:46 PM (IST)

Darbhanga Murder: बिहार के दरभंगा जिले से दिल दहला देने का मामला सामने आया है, जहां प्रेम प्रसंग में 26 वर्षीय पोल्ट्री फ़ार्म मालिक गोलू कुमार सिंह की हत्या कर दी गई। इस हत्याकांड ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है। मामला प्रेम प्रसंग और आपसी रंजिश से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है।

पोल्ट्री फ़ार्म से रहस्यमय तरीके से गायब हुआ था गोलू

बताया जा रहा है कि मृतक गोलू दरभंगा-समस्तीपुर बॉर्डर पर बसे किशनपुर बैकुंठ गांव का रहने वाला था। वह 14 नवंबर की रात चकवा भरवाड़ी स्थित पोल्ट्री फ़ार्म में सोने गया था। 15 नवंबर की सुबह से वह लापता हो गया। परिजनों ने उसके लिए पोस्टर, माइकिंग और सोशल मीडिया के जरिए खोजबीन की, लेकिन सुराग नहीं मिला। 16 नवंबर को परिजनों ने थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई थी। 20 नवंबर को उसका धड़ बरामद हुआ और 21 नवंबर की रात पुलिस को पास के क्षेत्र में सिर भी मिला। सिर का सारा मांस जानकार खा चुके थे।

गांव की महिला से संबंध थे, उसी के पति पर हत्या का शक

गोलू के बड़े भाई संजीत कुमार सिंह ने आरोप लगाया है कि गांव की ही एक विवाहित महिला से गोलू का अफेयर था। दावा है कि महिला गोलू से पैसे लेती थी और ऑनलाइन शॉपिंग भी करवाती थी। परिवार का आरोप है कि इसी विवाद के चलते महिला के पति और उसके कुछ सहयोगियों ने मिलकर गोलू की हत्या की। परिवार ने जिन लोगों पर शक जताया है, उनमें संजीव शर्मा, निर्मला देवी, दीपक शर्मा, राकेश, मुकेश और प्रकाश पासवान शामिल हैं। 

मां बोलीं- मेरे बेटे का किसी से बैर नहीं था, दोषियों को फांसी मिले 

गोलू की मां नीलम देवी का रो-रोकर बुरा हाल है। उनका कहना है कि गोलू मेहनती था, नशा नहीं करता था और किसी से दुश्मनी भी नहीं थी। घर में उसकी शादी की तैयारी चल रही थी। उन्होंने कहा, "जिसने मेरे बेटे की हत्या की है, उसे सख्त से सख्त सज़ा मिले।"

पुलिस की जांच जारी, आरोपियों से पूछताछ शुरू

पुलिस ने घटनास्थल के आसपास सर्च ऑपरेशन चलाया और शव के दोनों हिस्से बरामद किए। मामला बेहद संवेदनशील होने के कारण जांच टीम ने कई संदेहियों को पूछताछ के लिए बुलाया है।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static