औरंगाबाद में दिखा नाग-नागिन के डांस का खूबसूरत नजारा...दर्शकों का लगा जमावड़ा (Video Viral)

Sunday, Aug 13, 2023-01:44 PM (IST)

औरंगाबादः बिहार के औरंगाबाद जिले में प्रकृति का एक ऐसा खूबसूरत नजारा देखने को मिला, जहां पर 2 सांप नृत्य करते हुए दिखाई दिए। सांप के जोड़े को देखने के लिए लोगों की भीड़ जमा हो गई।  सांप के जोड़े के इस मिलन को लोगों ने अपने-अपने कैमरों में कैद कर लिया।

PunjabKesari

जानकारी के मुताबिक, यह खूबसूरत नजारा औरंगाबाद के रफीगंज प्रखंड के पचार पहाड़ इलाके का है। सांप के मिलन का यह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा हे। बताया जा रहा है कि बीते शनिवार की शाम पचार पहाड़ की ओर कुछ युवा टहलने गए हुए थे। इसी बीच उन्होंने दो सांप के जोड़े को नृत्य करते हुए देखा। इसके बाद वहां पर गांव के अन्य लोगों की भी भीड़ लग गई। नाग-नागिन का डांस ग्रामीणों के लिए आकर्षण का केंद्र बन गया और आधे घंटे से ज्यादा समय तक सांप के जोड़े के अठखेलियां लोग देखते रहे। दोनों सांपों की लंबाई करीब 7-8 फीट थी।

PunjabKesari

वहीं, लोगों का मानना है कि सांपों के इस दुर्लभ मिलन के वक्त वहां कोई लाल कपड़ा फेंक दिया जाए, तो वह पवित्र हो जाता है। बता दें कि दो सांपों का मिलन दुर्लभ पल होता है, जो आसानी से देखने को नहीं मिलता। जानकार बताते हैं कि सांपों का मिलन ऐसे स्थान पर होता है, जो हलचल से दूर होता है।

PunjabKesari




 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static