मोतिहारी में दर्दनाक हादसा, मीटिंग में जा रहे बैंककर्मी को यूं खींच ले गई मौत...परिजनों में मची चीख पुकार

Saturday, Dec 13, 2025-01:25 PM (IST)

Motihari Road Accident: बिहार के मोतिहारी जिले में एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जहां पर एक अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार बैंककर्मी को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

जानकारी के मुताबिक, हादसा जिले के पिपराकोठी थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच-28ए पर हुआ। मृतक की पहचान मेहसी थाना क्षेत्र निवासी आदित्य प्रियदर्शी (35 वर्षीय) के रूप में हुई है। वे आरबीएल बैंक में बिहार-झारखंड प्रभारी के पद पर कार्यरत थे। बताया जा रहा है कि आदित्य प्रियदर्शी विभागीय बैठक में शामिल होने के लिए जा रहे थे, तभी पिपराकोठी थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच-28ए पर एक तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से उनकी बाइक में टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, इस घटना के बाद ट्रक चालक वाहन लेकर मौके से फरार हो गया।

इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है। वहीं, इस हादसे के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static