गिरफ्तार नक्सली का खुलासा- लखीसराय में ट्रेनों को आग के हवाले करने में प्रोफेसर ने निभाई अहम भूमिका

Saturday, Aug 06, 2022-06:14 PM (IST)

 

लखीसरायः बिहार के लखीसराय जिले में अग्निपथ योजना के विरोध में नक्सलियों ने ट्रेनों को आग के हवाले किया था। इसका खुलासा गिरफ्तार हार्डकोर नक्सली मनश्याम दास उर्फ राहुल उर्फ सुदामा ने पुलिस के सामने किया है। उन्होंने बताया कि इतिहास के प्रोफेसर रविदास ने घटना में अहम भूमिका निभाई थी।

लखीसराय एसपी ने जानकारी देते हुए बताया कि अग्निवीर वाली घटना में 7 लोगों को नामजद किया है। घटना में थिंक टैंक की भूमिका तिलकामांझी विवि के इतिहास विभाग के प्रोफेसर विलक्षण रविदास ने निभाई। उन लोगों ने ग्रुप तैयार किया था, जिन्होंने ट्रेन काे जलाने से लेकर कई तरह की हिंसा की घटनाओं को अंजाम दिया। खास तौर पर ट्रेन को जलाने में इनकी भूमिका अधिक रही है।

वहीं प्रोफेसर के अलावा आरा के सुरेंद्र, कोलकाता के ज्योतिष और लखीसराय के रौशन का भी हाथ रहा है। इन लोगों ने व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से और विभिन्न कोचिंग संस्थानों में जाकर छात्रों को भड़काकर घटना को अंजाम दिया था।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Related News

static