घर में देह व्यापार का धंधा चला रहा था दंपती, पुलिस ने मारा छापा तो उड़े होश...5 गिरफ्तार; पूछताछ में हुए चौंकाने वाले खुलासे
Monday, Dec 22, 2025-12:40 PM (IST)
Muzaffarpur News: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में लंबे समय से चल रहे अवैध देह व्यापार पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने एक घर में छापेमारी कर पति-पत्नी समेत कुल पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। वहीं पूछताछ के क्रम में कई चौंकाने वाले तथ्य सामने आए हैं।
दरअसल, मामला जिले के धर्मशाला पान मंडी कंपाउंड स्थित एक रिहायशी इलाके का है। स्थानीय निवासियों ने नगर थाना में शिकायत दर्ज कराई थी कि एक दंपती अपने घर में अवैध देह व्यापार का धंधा चला रहा है। इससे मोहल्ले का माहौल खराब हो रहा था। वहीं पुलिस ने इस शिकायत की गंभीरता से लेते हुए पहले पहले मामले की जांच की और फिर छापेमारी की योजना बनाई।
चार महिलाएं और एक पुरुष हिरासत में
रविवार को नगर थाना पुलिस ने धर्मशाला पान मंडी कंपाउंड में छापेमारी कर चार महिलाओं और एक अधेड़ पुरुष को मौके से हिरासत में लिया। पूछताछ के दौरान कई अहम जानकारियां सामने आई हैं। पुलिस सभी आरोपियों के नाम-पते और आपराधिक रिकॉर्ड की जांच कर रही है।
पूरे नेटवर्क की जांच में जुटी पुलिस
नगर थानाध्यक्ष कमलेश कुमार ने बताया कि प्रारंभिक जांच में इस अवैध धंधे से जुड़े कुछ अन्य लोगों के नाम भी सामने आए हैं। पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि यह नेटवर्क कब से सक्रिय था और इसमें और कौन-कौन लोग शामिल हैं।

