मोतिहारी: कोर्ट रूम में चोरी! जज की मेज से वकील ने चुराई अहम फाइलें, अब FIR दर्ज; ऐसे हुआ खुलासा
Tuesday, Dec 23, 2025-09:16 AM (IST)
मोतिहारी: बिहार के पूर्वी चंपारण जिले में अदालत की सुनवाई के दौरान महत्वपूर्ण दस्तावेज कथित तौर पर चुराने को लेकर एक अधिवक्ता के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह मामला अतिरिक्त मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी (एसीजेएम) द्वारा दिये गये आवेदन के आधार पर दर्ज किया गया है।
मोतिहारी सदर के अनुमंडल पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) दिलीप कुमार ने बताया कि यह मामला 16 दिसंबर को एसीजेएम-1 मोतिहारी प्रसेनजीत सिंह के आवेदन पर दर्ज किया गया। उन्होंने संवाददाताओं से कहा, “एसीजेएम से आवेदन मिलने के तुरंत बाद मामला दर्ज किया गया।”
CCTV कैमरे ने किया खुलासा
प्राथमिकी के अनुसार, यह घटना एक सेवानिवृत्त आयकर अधिकारी से जुड़े मामले की सुनवाई के दौरान हुई। संबंधित अधिकारी अदालत में प्रस्तुत करने के लिए कई दस्तावेज लेकर आए थे। इन दस्तावेजों से भरा एक बैग एसीजेएम-1 की मेज पर रखा गया था। आरोप है कि अधिवक्ता सुभानी हसन ने उस बैग के अंदर से करीब 200 पन्नों का एक बंडल चुरा लिया। यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में दर्ज हो गई। अपने आवेदन में एसीजेएम ने कहा कि ये दस्तावेज “मामले की आगे की कार्यवाही के लिए अत्यंत आवश्यक” थे। उन्होंने यह भी कहा कि कथित चोरी खुले न्यायालय में हुई।

