VIDEO: भागलपुर में भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा 17 करोड़ का कटावरोधी कार्य! री-स्टोरेशन के काम में जुटे अधिकारी
Monday, Jul 03, 2023-12:31 PM (IST)
भागलपुर: बिहार के भागलपुर में भ्रष्टाचार किस कदर चरम पर है, इसका नमूना हालही में देखने को तब मिला जब भागलपुर को खगड़िया से जोड़ने के लिए बन रहा अगुवानी घाट पुल चंद सेकेंड में गंगा की लहरों में जल समाधि ले ली। अब भागलपुर से ही एक दूसरा मामला सामने आया है जिसमें गंगा की कटाई से बचाने के लिए 17 करोड़ के कटावरोधी निर्माण की पोल खोल दी। दरअसल, सबौर प्रखंड के इंग्लिश गांव में बीते साल गंगा किनारे तेज कटाव हुआ था जिसके बाद कई घर गंगा में समाहित हो गए थे। इसके बाद जल संसाधन विभाग ने कटाव रोधी कार्य के लिए 17 करोड़ 68 लाख रुपये दिए और गंगा किनारे जियो बैग डाल दिया गया अब बारिश होते ही ऊपर लगाई गयी बोरियां ताश के पत्तों की तरह ढह गईं।