Bihar Election 2025: जन सुराज समर्थक की हत्या पर अनंत सिंह का खुलासा – ‘सूरजभान ने रची पूरी साजिश’

Thursday, Oct 30, 2025-07:10 PM (IST)

Anant Singh News: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 (Bihar Assembly Election 2025) से पहले मोकामा विधानसभा क्षेत्र में सियासी बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है। गुरुवार को जन सुराज समर्थक की गोली मारकर हत्या कर दी गई, जिससे पूरे इलाके में तनाव फैल गया। इस घटना को लेकर बाहुबली विधायक अनंत सिंह (Anant Singh) ने अपनी पहली प्रतिक्रिया दी है। अनंत सिंह ने इस हत्या के पीछे सीधे तौर पर सूरजभान सिंह (Surajbhan Singh) का हाथ बताया है और इसे “राजनीतिक साजिश” (Political Conspiracy) करार दिया है।

“सूरजभान की साजिश, वोट मांगने के दौरान रचा गया षड्यंत्र” — अनंत सिंह

अनंत सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि वे अपने क्षेत्र में वोट मांगने (Election Campaign) के लिए गए थे। उसी दौरान उन्होंने देखा कि अन्य नेता भी वोट मांग रहे थे। उन्होंने बताया कि जब वे आगे बढ़े तो पीछे के हिस्से में “मुर्दाबाद” के नारे लगने लगे। “मैंने अपने समर्थकों से कहा कि कोई प्रतिक्रिया न दें। हम लोगों की 30 गाड़ियां आगे निकल गई थीं, लेकिन पीछे की 10 गाड़ियों पर उनके लोगों ने हमला कर दिया,” उन्होंने आगे कहा कि “सूरजभान सिंह ने यह सब चुनावी माहौल बिगाड़ने के लिए जानबूझकर किया है। उनके समर्थक पत्थर और हथियारों के साथ पहले से तैयार थे।”

जन सुराज कार्यकर्ता की हत्या से मचा हड़कंप

इस गोलीकांड (Shooting Incident in Mokama) में जन सुराज समर्थक (Jan Suraj Worker) की मौत के बाद इलाके में तनाव फैल गया है। स्थानीय प्रशासन ने स्थिति को नियंत्रण में करने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया है। घटना के बाद से ही मोकामा में चुनावी माहौल (Election Atmosphere in Bihar) और भी गरम हो गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है और कई लोगों से पूछताछ कर रही है।

अनंत सिंह बनाम सूरजभान: मोकामा की जंग हुई और तीखी

मोकामा विधानसभा सीट (Mokama Vidhan Sabha Seat) लंबे समय से अनंत सिंह और सूरजभान सिंह के बीच राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता का केंद्र रही है। अब यह वारदात बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले सियासी समीकरणों (Political Equation in Bihar) को और पेचीदा बना सकती है। बिहार की राजनीति में बाहुबल और सियासत का यह संगम फिर सुर्खियों में है। मोकामा गोलीकांड ने चुनाव से पहले तनाव बढ़ा दिया है, और अब सबकी निगाहें पुलिस की जांच और अनंत सिंह-सूरजभान के अगले कदम पर हैं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static