Bihar Election 2025: NDA जीता तो क्या नीतीश कुमार बनेंगे बिहार के मुख्यमंत्री? अमित शाह के बयान से CM फेस को लेकर बढ़ा सस्पेंस
Friday, Oct 17, 2025-10:52 AM (IST)

Bihar Election 2025: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बृहस्पतिवार को कहा कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग)के सहयोगी दल बिहार विधानसभा चुनाव जदयू अध्यक्ष नीतीश कुमार के नेतृत्व में लड़ेंगे। उन्होंने साथ ही कहा कि अगली सरकार का नेतृत्व कौन करेगा, इसका फैसला चुनाव के बाद निर्वाचित विधायकों द्वारा लिया जाएगा।
"नीतीश भारतीय राजनीति के एक प्रमुख समाजवादी नेता"
अमित शाह ने नीतीश कुमार को भारतीय राजनीति का एक प्रमुख समाजवादी नेता बताते हुए कहा कि जनता दल यूनाइटेड (जदयू) अध्यक्ष की राजनीति हमेशा कांग्रेस विरोधी रही है और वह जेपी आंदोलन के एक प्रमुख नेता थे और उन्होंने आपातकाल के दौरान कांग्रेस के खिलाफ लड़ाई लड़ी थी।
"14 नवंबर को NDA सभी पुराने रिकॉर्ड तोड़ेगा"
अमित शाह ने दावा किया कि आगामी 14 नवंबर को जब परिणाम आएंगे, तो राजग सभी पुराने रिकॉर्ड तोड़ देगा। गृह मंत्री ने कहा, ‘‘मैं यह तय करने वाला नहीं हूं कि नीतीश कुमार मुख्यमंत्री बनेंगे या नहीं। फिलहाल हम उनके नेतृत्व में चुनाव लड़ रहे हैं। चुनाव के बाद सभी सहयोगी दल बैठकर अपने नेता का चयन करेंगे।” शाह ने कहा, ‘‘वर्ष 2020 के विधानसभा चुनाव के बाद स्वयं नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से आग्रह किया था कि भाजपा की सीटें अधिक होने के कारण मुख्यमंत्री भी उसका ही होना चाहिए।'' उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन हमने हमेशा अपने गठबंधन का सम्मान किया और नीतीश कुमार को उनकी वरिष्ठता और सम्मान के आधार पर मुख्यमंत्री बनाया।''
नीतीश के बार-बार पाला बदलने पर अमित शाह ने कही ये बात
नीतीश कुमार के बार-बार पाला बदलने के रिकॉर्ड पर पूछे गए सवाल पर शाह ने कहा कि वह कांग्रेस के साथ मुश्किल से ढाई साल रहे हैं, जबकि उनका राजनीतिक जीवन कांग्रेस-विरोध से ही शुरू हुआ था, 1974 के जेपी आंदोलन से, जो बाद में इंदिरा गांधी के खिलाफ राष्ट्रव्यापी आंदोलन में तब्दील हुआ और अंततः आपातकाल लागू करने का कारण बना।
RJD और कांग्रेस पर साधा निशाना
नीतीश कुमार के स्वास्थ्य और व्यवहार को लेकर विपक्ष के आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए शाह ने कहा कि उन्होंने मुख्यमंत्री से कई बार लंबी बातचीत की है, चाहे आमने-सामने या फोन पर, लेकिन कभी किसी तरह की असामान्यता नहीं देखी। उन्होंने कहा, ‘‘उम्र के कारण कुछ समस्याएं स्वाभाविक हैं, लेकिन राज्य का संचालन केवल मुख्यमंत्री नहीं बल्कि उनकी पूरी टीम करती है।'' इस दौरान शाह ने महागठबंधन पर भी तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि बिहार की जनता लालू प्रसाद यादव के शासनकाल को भली-भांति याद करती है और उस दौर की वापसी नहीं चाहती, चाहे समय कितना भी क्यों न बदल गया हो।
गृह मंत्री ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा, ‘‘कांग्रेस हमेशा छोटे सहयोगियों को नीचा दिखाने की कोशिश करती है। दूसरों को छोटा दिखाकर खुद छोटी होती गई है।'' उन्होंने कहा कि इसी अहंकार के चलते कांग्रेस ने बिहार से लेकर बंगाल तक अपना जनाधार खो दिया है। शाह ने कहा कि विपक्ष की कमजोरी कभी भी राजग की ताकत नहीं हो सकती, क्योंकि वह हमेशा अपनी लोकप्रियता और नेतृत्व के बल पर चुनाव लड़ता है। उन्होंने कहा कि राजग इस बार बिहार चुनाव में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेगा।
तेजस्वी के चुनावी वायदों पर दिया ये जवाब
राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नेता तेजस्वी यादव ने वादा किया है कि अगर उनके नेतृत्व वाले ‘महागठबंधन'की सरकार बनती है तो बिहार में प्रत्येक परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाएगी। इस बारे में पूछे गए सवाल पर केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि इतनी बड़ी संख्या में लोगों को नौकरी देने के लिए लगभग 12 लाख करोड़ रुपये की आवश्यकता होगी, जबकि बिहार का बजट लगभग 3.25 लाख करोड़ रुपये है। शाह ने कहा, ‘‘तेजस्वी यादव को यह भी बताना चाहिए कि वह 12 लाख करोड़ रुपये का इंतजाम कहां से करेंगे। यह एक निराधार वादा है, वोट हासिल करने के लिए बिहार के युवाओं से बोला गया एक सफेद झूठ है।'' बिहार में घुसपैठ के मुद्दे पर शाह ने कहा कि अगली राजग सरकार सबसे पहले घुसपैठियों का पता लगाएगी, उनके नाम मतदाता सूची से हटाएगी और फिर उन्हें निर्वासित करेगी।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
"नीतीश कुमार ही होंगे NDA के CM फेस", बोले गिरिराज सिंह- सीट शेयरिंग को लेकर राजग में कोई मतभेद नहीं

बिहार में दो चरणों में होंगे विधानसभा चुनाव, EC ने किया तारीखों का ऐलान ।। Bihar Election 2025 Dates
