पटनाः अंबेडकर हॉस्टल के छात्र व स्थानीय लोगों के बीच झड़प, फायरिंग में 3 छात्र व 4 स्थानीय लोग घायल

Monday, Sep 19, 2022-01:45 PM (IST)

पटनाः बिहार की राजधानी पटना में स्थित अंबेडकर हॉस्टल के छात्र और स्थानीय लोग आपस में भिड़ गए। इतना ही नहीं झड़प इस कदर बढ़ गई कि दोनों तरफ से फायरिंग होने लगी। वहीं इस घटना में 3 छात्र और 4 स्थानीय लोग घायल हो गए हैं।

जानकारी के अनुसार, मामला पटनासिटी के सुल्तानगंज थाना क्षेत्र में राजकीय अंबेडकर हॉस्टल का है, जहां पर रविवार देर रात किसी बात को लेकर छात्रों और स्थानीय लोगों में झड़प हो गई। इसके बाद दोनों तरफ से इंट पत्थर चलने लगे और देखते ही देखते जमकर गोलियां भी चलीं। इस गोलीबारी में 3 छात्र व 4 स्थानीय लोग घायल हो गए हैं। घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया।

वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने दोनों पक्षों के बीच हुए विवाद को सुलझाने की कोशिश की। साथ ही घायलों को इलाज के लिए पीएमसीएच में भर्ती करवाया गया। इसके अतिरिक्त पुलिस का कहना है कि मामले की जांच कर उपद्रवियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Related News

static