School Closed: पटना में सभी स्कूल 26 दिसंबर तक रहेंगे बंद, कड़कड़ाती ठंड के बीच आया DM का आदेश
Tuesday, Dec 23, 2025-01:37 PM (IST)
School Closed: बिहार में घने कोहरे और कड़कड़ाती ठंड के बीच पटना जिला प्रशासन ने बच्चों की सुरक्षा के मद्देनजर बड़ा फैसला लिया है। जिले में 8वीं तक के सभी स्कूल बंद कर दिए गए हैं। इसे लेकर पटना के जिलाधिकारी त्यागराजन एसएम ने आदेश जारी कर दिया है। इसके साथ ही उच्च कक्षाओं के लिए विद्यालय संचालन के समय में भी बदलाव किया गया है।
पटना के जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एस. एम. द्वारा जारी आदेश के अनुसार, पटना जिले में कक्षा आठवीं तक की सभी कक्षाओं का संचालन क्रिसमस के बाद तक स्थगित रहेगा। प्रशासन का कहना है कि हिमालयी क्षेत्र से आ रही सर्द पछुआ हवाओं के कारण तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है, जिसका सबसे अधिक असर छोटे बच्चों और बुजुर्गों पर पड़ रहा है। प्रशासन का कहना है कि ऐसे में बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है।
आदेश में यह भी कहा गया है कि कक्षा नौवीं और उससे ऊपर की कक्षाओं का संचालन अब सुबह जल्दी शुरू नहीं होगा। आदेश में कहा गया है कि इन कक्षाओं के लिए विद्यालय समय सुबह 10 बजे से अपराह्न 3.30 बजे तक निर्धारित किया गया है, ताकि छात्रों को सुबह की कड़ाके की ठंड से राहत मिल सके। जिला प्रशासन ने शिक्षा विभाग और सभी विद्यालय प्रबंधन को आदेश का सख्ती से अनुपालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।
यह भी पढ़ें- School Closed: बिहार के इस जिले में कक्षा 8वीं तक के सभी स्कूल बंद, DM का आदेश जारी
बिहार में शिवहर जिले में बढ़ते ठंढ़ के कारण जिला प्रशासन ने एहतियाती कदम उठाते हुए जिले के सभी निजी एवं सरकारी विद्यालयों और कोचिंग संस्थानों (School Closed) में कक्षा 8वीं तक की शैक्षणिक गतिविधियों पर रोक लगा दी है। पढ़ें पूरी खबर...

