‘सेंटर ऑफ एक्सीलेंस'' में तब्दील होंगे बिहार के सभी ITI, श्रम मंत्री ने दी जानकारी

8/2/2021 10:04:48 AM

मुंगेरः बिहार के श्रम मंत्री जीवेश कुमार ने रविवार को कहा कि राज्य के सभी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) ‘सेन्टर ऑफ एक्सीलेंस' में तब्दील होंगे।

जीवेश कुमार ने परिसदन में कहा कि राज्य के युवाओं के कौशल विकास के लिए बिहार के श्रम विभाग ने राज्य के सभी 149 औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों को चरणबद्ध तरीके से ‘सेन्टर ऑफ एक्सीलेंस' में तब्दील करने का निर्णय लिया है। टाटा के सहयोग से होने वाले इस बदलाव के लिए कंपनी ने प्रथम चरण के तहत 149 में 60 औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों सेन्टर ऑफ एक्सीलेंस में तब्दील करने के लिए चिन्हित भी कर लिया है जिसमें मुंगेर का औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान भी शामिल है।

मंत्री ने कहा कि जल्द ही बिहार के युवा आधुनिक रोबोटिक और थ्री-डी तकनीक पर आधारित कौशल विकास का शिक्षण और प्रशिक्षण प्राप्त करेंगें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Recommended News

Related News

static