सुुपौल में सनसनीखेज वारदात! सरेआम युवक का Murder, हमलावरों ने सीने में दागी गोलियां; दहल उठा इलाका
Friday, Aug 15, 2025-12:14 PM (IST)

Bihar Crime News: बिहार के सुपौल में बेखौफ बदमाशों ने एक 30 वर्षीय शख्स को गोली मार मौत के घाट उतार दिया। वहीं घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत फैल गई।
मिली जानकारी के अनुसार, जदिया थाना क्षेत्र के रानीगंज–जदिया मार्ग पर बघेली स्थित रघुनाथपुर मोड़ के पास की है। मृतक शख्स की पहचान 30 वर्षीय सुबोध पासवान के रूप में हुई है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि सुबोध पासवान गुरूवार रात करीब 9:30 बजे के करीब बाइक पर सवार होकर घर आ रहा था, तभी बीच रास्ते में कुछ बदमाशों ने उसे रोका और सीने में गोली दाग दी। गंभीर रूप से घायल सुबोध पासवान जमीन पर गिर गया। वहीं बदमाश वारदात को अंजाम दे मौके से फरार हो गए। हालांकि घटना को अंजाम दिए जाने के कारणों का अभी पता नहीं लग सका। वहीं, इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया।
इधर घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस दल-बल के साथ मौके पर पहुंची और आनन-फानन में उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फिलहाल पुलिस अपराधियों की तलाश के लिए ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है।