भागलपुर में बड़ी वारदात! सरेआम युवक का Murder, हमलावरों ने दागी तीन गोलियां; दहल उठा इलाका

Thursday, Aug 07, 2025-10:19 AM (IST)

भागलपुर (अंजनी कुमार कश्यप): बिहार में हत्याओं का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा। ताजा मामला भागलपुर जिले से सामने आया है, जहां  22 वर्षीय युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस घटना से इलाके में दहशत फैल गई है। 

बाइक सवार बदमाशों ने अस्पताल चौक के पास मारी तीन गोली

मिली जानकारी के अनुसार, मधुसूदनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत अस्पताल चौक के पास की है। मृतक की पहचान 22 वर्षीय संजीव सिंह के पुत्र शिवम कुमार के रूप में हुई है, जो नासिक की एक प्राइवेट कंपनी में कार्यरत था और कुछ दिन पहले ही छुट्टी में अपने घर आया था। परिजनों के अनुसार,  बुधवार शाम वह घूमने के लिए घर से निकला था। लौटते वक्त करीब 8 बजे बाइक सवार बदमाशों ने उसे घेर लिया और उस पर तीन गोलियां दाग दीं। गोली लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन-फानन में घायल युवक को अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

इधर घटना की सूचना मिलते ही मधुसूदनपुर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू की। आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। पुलिस ने बताया कि सूचना मिली थी कि एक युवक को गोली मारी गई है। प्रारंभिक जांच में मामला जमीन विवाद से जुड़ा प्रतीत होता है, हालांकि पूरी स्थिति की जांच की जा रही है। वहीं इस घटना के बाद मृतक के परिजन गहरे सदमे में है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman

Related News

static