Kishanganj Murder Case Solved: किशनगंज में नाबालिगों ने की थी मासूम की हत्या, पुलिस ने किया पर्दाफाश

Monday, Aug 04, 2025-07:19 PM (IST)

Kishanganj Murder Case:किशनगंज जिले में हुए किशनगंज थानांतर्गत हत्याकांड का महज 48 घंटों में उद्भेदन करते हुए पुलिस ने घटना में शामिल 02 विधि-विरुद्ध बालकों को निरुद्ध किया। 

घटना विवरण:

दिनांक 02.08.2025 को लगभग 12:05 बजे किशनगंज थाना क्षेत्र के मोतिहारा मदरसा के पीछे मैदान में एक बच्चे का शव संदिग्ध अवस्था में मिलने की सूचना मिली। सूचना पर तत्परता दिखाते हुए पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया गया तथा घटना की गंभीरता को देखते हुए विशेष टीम गठित की गई।

मानवीय और तकनीकी संसाधनों का प्रयोग करते हुए सतत अनुसंधान कर घटना में शामिल 02 विधि-विरुद्ध बालकों की पहचान करते हुए दोनों बालकों को निरुद्ध किया गया। 

दोनों बालकों ने अपराध स्वीकार करते हुए बताया कि उन्होंने मृतक के साथ रहने वाले एक अन्य छात्र को मारने की योजना बनाई थी, लेकिन योजना विफल रही और दूसरे बच्चे की हत्या कर दी।

घटना में प्रयुक्त एक चाकू व दोनों बालकों के घटना समय पहने हुए कपड़ों को किया गया बरामद।दोनों बालकों को किशोर न्याय परिषद को सुपुर्द कर दिया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static