Patna में फिर Firing, सुबह सुबह युवक को बीच सड़क मारी गोली; सनसनीखेज वारदात से दहला इलाका

Tuesday, May 27, 2025-01:02 PM (IST)

Patna Firing News: बिहार की राजधानी पटना में एक बार फिर गोलीबारी की एक और घटना को अंजाम दिया गया। आज यानी मंगलवार सुबह मोटरसाइकिल सवार अज्ञात लोगों ने एक व्यक्ति को गोली मार घायल कर दिया है।

मिली जानकारी के अनुसार, राम कृष्णा नगर थाना क्षेत्र स्थित चांगर मोड के समीप की है। बताया जा रहा है कि बाइक सवार अपराधियों ने बीच सड़क युवक को निशाना बनाया। बदमाश युवक को गोली मार फरार हो गए। वहीं युवक गोली लगने से घायल होकर नीचे गिर गया। आनन-फानन में घायल शख्स को अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज जारी है। युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है। हालाकिं वारदात को अंजाम दिए जाने के पीछे के कारणों का अभी खुलासा नहीं हो सका।

इधर घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है। पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए तलाशी अभियान चला रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman

Related News

static