Encounter in Patna: पटना में पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़, 6 अपराधी गिरफ्तार; 4 देसी पिस्तौल और 24 जिंदा कारतूस बरामद

Friday, May 23, 2025-02:46 PM (IST)

Encounter in Patna: बिहार पुलिस (Bihar Police) ने पटना के विक्रम इलाके में गोलीबारी (Firing) के बाद हत्या और शस्त्र अधिनियम के कई मामलों में वांछित छह अपराधियों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने कहा कि उनकी पहचान विशाल कुमार, जितेंद्र कुमार, अंकित, सोनू कुमार, शुभम कुमार और रितिक कुमार के रूप में हुई है।

भागने की कोशिश करते हुए चलाई गोलियां 
बिहार पुलिस मुख्यालय के एक बयान के अनुसार, अपराधियों को गुरुवार शाम को स्पेशल टास्क फोर्स और पटना पुलिस द्वारा एक संयुक्त अभियान में गिरफ्तार किया गया था। बयान में कहा गया है, "एक गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए, पुलिस ने विक्रम क्षेत्र में एक विशिष्ट स्थान पर तलाशी ली। सुरक्षाकर्मियों की मौजूदगी को देखते हुए, सभी छह संदिग्धों ने भागने की कोशिश की। भागने की कोशिश करते हुए, उन्होंने पुलिस पर गोलियां चला दीं। 

पुलिस ने जवाबी फायरिंग की, जिसमें विशाल कुमार घायल हो गया। आखिरकार, सभी छह को काबू कर लिया गया और पकड़ लिया गया।" उन्होंने बताया कि इस अभियान में कोई पुलिसकर्मी घायल नहीं हुआ। पुलिस ने उनके पास से चार देसी पिस्तौल, दो मैगजीन, 24 जिंदा कारतूस, दो मोबाइल फोन और दो मोटरसाइकिल बरामद की हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static