पटना जंक्शन तक अब सीधी पहुंच: नीतीश कुमार ने किया मल्टी मॉडल हब और सबवे का लोकार्पण

Saturday, May 17, 2025-06:01 PM (IST)

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज राजधानी पटना में आधुनिक शहर विकास की दिशा में एक और बड़ा कदम उठाया। उन्होंने जीपीओ गोलंबर के पास नवनिर्मित बहुमंजिला पार्किंग भवन (मल्टी मॉडल हब) और पटना जंक्शन तक बने भूमिगत पैदल पथ (सब-वे) का लोकार्पण किया। इस मौके पर उन्होंने फीता काटा और रिमोट के जरिए बसों व यात्री वाहनों के परिचालन की शुरुआत भी की।

PunjabKesari

मुख्यमंत्री ने लोकार्पण के बाद सबवे का निरीक्षण किया और ट्रैवेलेटर, एस्केलेटर जैसी आधुनिक सुविधाओं का जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों से इन यात्री सुविधाओं की कार्यप्रणाली और भविष्य की कनेक्टिविटी योजनाओं पर चर्चा भी की।

जंक्शन क्षेत्र में घटेगी भीड़भाड़, बढ़ेगी सुगमता

PunjabKesari

मुख्यमंत्री ने कहा कि इन सुविधाओं के शुरू होने से पटना जंक्शन और उसके आसपास के इलाकों में भीड़ कम होगी और सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था और अधिक मजबूत होगी। जीपीओ गोलंबर के पास बनाए गए मल्टी मॉडल हब को सीधे पटना जंक्शन से जोड़ने के लिए 440 मीटर लंबा भूमिगत पथ तैयार किया गया है, जिससे पैदल यात्रियों को बहुत सुविधा होगी।

84.83 करोड़ की लागत, आधुनिकतम सुविधाओं से लैस सबवे

PunjabKesari

नगर विकास एवं आवास विभाग ने इस परियोजना को 84.83 करोड़ रुपये की लागत से पूरा किया है। सबवे में दो लिफ्ट, दो एस्केलेटर, ट्रैवेलेटर और पूर्ण एयर कंडीशनिंग की व्यवस्था की गई है। इसके अतिरिक्त बुद्ध स्मृति पार्क के निकट एक और प्रवेश/निकास द्वार भी बनाया गया है।

68.81 करोड़ से तैयार हुआ मल्टी मॉडल हब

PunjabKesari

जीपीओ गोलंबर के पास 68.81 करोड़ रुपये की लागत से बने इस पार्किंग हब में बस, ऑटो, टैक्सी और निजी वाहनों के लिए पर्याप्त स्थान है। लोग यहां वाहन खड़ा कर सीधे सबवे के जरिए जंक्शन तक पहुंच सकते हैं। भविष्य में इस सबवे को निर्माणाधीन पटना मेट्रो स्टेशन से भी जोड़ा जाएगा।

PunjabKesari

जनप्रतिनिधि और अधिकारी रहे मौजूद

इस कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी, नगर विकास मंत्री जीवेश कुमार, सांसद रविशंकर प्रसाद, महापौर सीता साहू, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी और अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static