गव्य विकास योजनाओं को लेकर बनी ठोस रणनीति, लाभुकों तक पहुंचेगा सीधा फायदा

Thursday, May 15, 2025-08:53 PM (IST)

पटना: आज दिनांक 15 मई 2025 को अपर मुख्य सचिव, पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग, बिहार, पटना, डॉ. एन. विजयलक्ष्मी की अध्यक्षता में गव्य विकास निदेशालय, बिहार, पटना के मुख्यालय एवं जिला स्तर के पदाधिकारियों के साथ विभिन्न योजनाओं की गहन समीक्षा बैठक आयोजित की गई।

बैठक में "समग्र गव्य विकास योजना", "देशी गौपालन प्रोत्साहन योजना" एवं "पशु बीमा योजना" सहित विभागीय कार्यक्रमों के क्रियान्वयन की स्थिति पर विस्तृत चर्चा की गई। डॉ. विजयलक्ष्मी ने योजनाओं की प्रगति के लिए  संबंधित पदाधिकारियों को लक्ष्य की शीघ्र प्राप्ति हेतु ठोस कदम उठाने का निर्देश दिया। उन्होंने सभी अधिकारियों को समयबद्ध कार्यान्वयन सुनिश्चित करने, लाभुकों तक योजनाओं का प्रभावी लाभ पहुंचाने एवं विभागीय लक्ष्यों को प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण करने का सख्त निर्देश दिया।

अपर मुख्य सचिव ने कहा कि राज्य सरकार की ये योजनाएँ पशुपालकों की आर्थिक समृद्धि से जुड़ी हुई हैं । उन्होंने पशुपालकों से सीधा संवाद स्थापित कर उन्हें पशु बीमा की उपयोगिता तथा लाभों की जानकारी देने पर बल दिया। पशुपालकों को बीमा के प्रति जागरूक करने एवं प्रशिक्षण कार्यक्रमों को जन-जन तक पहुँचाने के लिए अधिकारियों को ठोस रणनीति तैयार करने का निर्देश भी दिया गया।

बैठक में निदेशक (गव्य) केदार नाथ सिंह, संयुक्त निदेशक (मुख्यालय),सभी क्षेत्रीय संयुक्त निदेशक (गव्य) एवं सभी जिला गव्य विकास पदाधिकारी उपस्थित थे। सभी अधिकारियों ने योजनाओं के अंतर्गत अब तक की प्रगति एवं भविष्य की कार्ययोजना की जानकारी दी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static