जमुई में खौफनाक वारदात, ससुर ने तलवार से काटी बहू की गर्दन; फिर मौके से हुआ फरार...... हत्या से दहला इलाका
Saturday, May 24, 2025-03:52 PM (IST)

Jamui Crime News: बिहार के जमुई से एक सनसनीखेज वारदात की खबर सामने आ रही है। दरअसल यहां एक ससुर ने अपनी बहू को बेरहमी के साथ मौत के घाट उतार दिया। वहीं इस भयानक वारदात के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।
मिली जानकारी के मुताबिक, घटना शुक्रवार देर रात जिले के सिकंदरा थाना क्षेत्र के ईटासागर गांव की है। मृतक बहू की पहचान खुशबू देवी के रूप में हुई है। आरोपी की पहचान खेलन मांझी के रूप में हुई है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि खेलन मांझी ने बहू खुशबू देवी पर तलवार से गर्दन पर हमला कर दिया। जिससे मौके पर ही खुशबू देवी की जान चली गई। हालांकि वारदात को अंजाम दिए जाने के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया। आरोपी ससुर खेलन मांझी वारदात को अंजाम दे फरार हो गया। बताया जा रहा है कि खुशबू देवी पांच साल पहले आरोपी खेलन मांझी के बेटे के साथ ब्याह कर उनके घर आई थी।
इधर वारदात की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया। साथ ही घटना में इस्तेमाल हथियार को पुलिस ने बरामद कर लिया है। पुलिस ने आरोपी ससुर की गिरफ्तारी के लिए तलाशी अभियान शुरू कर दिया है।