शादी के लिए तैयार नहीं था लड़की का पिता तो युवक ने कर दी हत्या, एकतरफा प्यार में सनकी युवक की खौफनाक वारदात

Tuesday, May 20, 2025-05:12 PM (IST)

Bihar Crime: बिहार के भभुआ शहर में एकतरफा प्यार में पागल आशिक ने खौफनाक वारदात को अंजाम दिया, जिसने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी। दरअसल, सनकी आशिक ने लड़की के पिता की गोली मारकर हत्या कर दी। युवक ने यह कदम इसलिए उठाया कि लड़की के पिता ने अपनी बेटी की शादी कहीं और तय कर दी थी। इतना ही नहीं, इस घटना को अंजाम देने के बाद युवक ने खुद थाने में सरेंडर किया।

खुद पुलिस के सामने किया सरेंडर 
जानकारी के अनुसार, घटना भभुआ शहर में चैनपुर जाने वाली रोड पर स्मार्ट बाजार के पास स्थित बद्री भवानी पेट्रोल पंप की है, जहां एक युवक ने मंगलवार की सुबह करीब 9:30 बजे पेट्रोल पंप के कर्मी मनोज कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी। हत्या करने के बाद युवक हाथ में पिस्टल लिए पटेल चौक की तरफ निकल गया। इसके बाद उसने भभुआ थाने में पहुंचकर पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया। 

मनोज की बेटी से शादी करना चाहता था मनीष
आरोपी की पहचान चैनपुर थाना क्षेत्र के खोराडीह गांव के नगीना यादव के बेटे मनीष कुमार के रूप में हुई है। बताया जाता है कि मनीष, मनोज कुमार की बेटी से एकतरफा प्यार करता था और उससे शादी करना चाहता था। लेकिन मनोज इस रिश्ते के लिए तैयार नहीं था। उसने अपनी बेटी की शादी कही और तय कर दी। जब मनोज को इस बात का पता चला तो उसने मनोज से कहा कि वो अपनी बेटी की शादी कहीं और नहीं करें। लेकिन बार-बार कहने के बाद भी मनोज नहीं माना। इसके बाद मंगलवार की सुबह मनीष ने पेट्रोल पंप पर पहुंच मनोज की हत्या कर दी। 

इस मामले में एसपी हरिमोहन शुक्ला का कहना है कि पेट्रोल पंप कर्मी मनोज कुमार की हत्या करने वाले युवक ने थाने में सरेंडर कर दिया है। उससे पूछताछ की जा रही है। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static