सोशल मीडिया पर Reels बनाती थी पत्नी, गुस्साए पति ने कर दिया खौफनाक कांड, हत्या के बाद बोरी में भरकर गड्ढे में दफनाया...
Saturday, May 17, 2025-12:16 PM (IST)

Bihar Crime: बिहार के सुपौल जिले से एक खौफनात वारदात सामने आई है, जहां पति और ससुरालवालों ने महिला की हत्या कर शव 4 फीट गहरे गड्ढे में दफना दिया। गांववालों का कहना है कि महिला सोशल मीडिया पर रील बनाती थी, जिससे नाराज होकर पति और ससुरालवालों ने इस घटना का अंजाम दिया है।
जानकारी के अनुसार, घटना जिले के कुनौली थाना क्षेत्र के कमलपुर वार्ड संख्या 1 की है। मृतका की पहचान 25 वर्षीय निर्मला देवी के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि मृतका के पिता की शिकायत पर पुलिस ने शुक्रवार को पोखर के पास 4 फीट गहरे गड्ढे से महिला का शव बरामद किया है। शव को बोरे में बंद कर दफनाया गया था। वहीं पुलिस को कंफ्यूज करने के लिए खेत ले लेकर पोखर तक कुल 10 गड्ढे खोदे गए थे। एक गड्ढा घर के आंगन में भी खोदा गया था।
सोशल मीडिया पर रील बनाती थी महिला
वहीं पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही ससुर चंदेश्वर मेहता को हिरासत में ले लिया जबकि पति राजू मेहता और अन्य आरोपी फरार हैं। ग्रामीणों का कहना है कि महिला सोशल मीडिया पर रील बनाती थी, जिससे परेशान होकर पति और ससुरालवालों ने उसकी हत्या कर दी। इधर, पुलिस ने शुरुआती जांच के आधार पर बताया कि संतान न होने के कारण महिला की हत्या की गई है।
दो साल पहले हुई थी शादी
मिली जानकारी के अनुसार, दो साल पहले निर्मला देवी की शादी राजू मेहता से हुई थी। दोनों की तलाकशुदा थे। पहले विवाह से भी दोनों की कोई संतान नहीं थी और अब दूसरे विवाह से भी अभी तक कोई संतान नहीं हुई थी। हालांकि, पुलिस हर पहलू से मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने बताया कि प्रथम दृष्टया प्रतीत होता है कि महिला की गला दबाकर हत्या की गई है।