दिल दहला देने वाली घटना, घर के बाहर सो रहे दंपती को तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने रौंदा...दोनों की मौके पर मौत

Thursday, May 22, 2025-06:28 PM (IST)

Saharsa Road Accident: बिहार के सहरसा जिले से एक दिल-दहला देने वाला हादसा होने की खबर सामने आई है, जहां पर घर के बाहर सड़क किनारे सो रहे दंपती को एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने रौंद दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, इस हादसे के बाद मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

गांव में शौक का माहौल
जानकारी के मुताबिक, घटना जिले के सलखुआ थाना क्षेत्र के हरेवा-उटेशरा मुख्य मार्ग पर हुई। मृतकों की पहचान सलखुआ थाना क्षेत्र के छेका मूसहरी वार्ड नंबर 01 निवासी बोनू सादा (50) और उनकी पत्नी बुधनी देवी (48) के रूप में हुई है। मृतक के बेटे ने बताया कि रात में खाना खाने के बाद उनके माता-पिता सड़क के किनारे सो रहे थे। इसी दौरान मक्का लदा तेज रफ्तार ट्रैक्टर दंपती को कुचलता हुआ निकल गया। परिजनों द्वारा आनन-फानन में दोनों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, लेकिन रास्ते में उनकी मौत हो गई। घटना के बाद गांव में शौक का माहौल है।

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है। वही, इस घटना के बाद मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static